Compatative Exam की तैयारी अच्छे से कैसे करें

Compatative Exam की तैयारी अच्छे से कैसे करें

 विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात हर बालक और बालिका की यह जिज्ञासा होती है कि वह जल्द ही कोई अच्छी सरकारी जाब पा ले अगर सरकारी न सही तो प्राइवेट सेक्टर मे ही अच्छी खासी नौकरी पा ले लेकिन अधिकतर जगह स्नातक की डिग्री मांगने की वजह से वे डिग्री को पूरा करने लगते हैं और इन्हीं के बीच Compatition की तैयारी भी करना होता है।

Compatative Exam की तैयारी अच्छे से कैसे करें
Compatative Exam की तैयारी अच्छे से कैसे करें

Compatative Exam की तैयारी अच्छे से कैसे करें

किसी भी कम्पटीशन की अच्छी तैयारी के लिए अच्छी जानकारी का होना बेहद जरूरी है क्योंकि आप अगर अच्छी जानकारी नहीं रखते हैं तो शायद आप को कम्पटीशन की तैयारी करने मे मुश्किल हो। यदि आपको यही नहीं पता कि आपको किस तरीके की तैयारी करनी है।तो शायद आपका नाम सफलता की कुंजी न आ सके।

Comparative Exam Syllabus

किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी के लिए आपको क्या जान लेना बेहद जरूरी है कि आप एक कि उस पार्टी कूलर एग्जाम में जो कुछ भी पूछा जाएगा उसका सिलेबस क्या है मान लीजिए आप टीजीटी के आर्ट सब्जेक्ट की तैयारी कर रहे हैं और आपको अपना सिलेबस नहीं पता तो आप कला से जुड़े हुए हर कंटेंट को पढ़ने की कोशिश करेंगे इससे आपको ज्यादा से ज्यादा चीजों को याद रखने की जरूरत होगी और इसी के कारण आपका मन आपकी उस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में नहीं लगने वाला। लेकिन यदि आपको अपना सिलेबस पता है तो आपको कम चीजों को पढ़ना होता है आप बाहर की जो चीजें हैं उनको नहीं पढ़ेंगे जिससे आप के दिमाग पर जो वर्क लोड है वह कम पड़ेगा इसलिए किसी भी कोऑपरेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आप उस एग्जाम का सिलेबस जरूर देख लें और उसको नोट भी कर लें ताकि आगे के लिए आपको वह सिलेबस याद रहे और उसी के हिसाब से आप अपनी तैयारी को कंटिन्यूड रखें।

Prepare Notes

बच्चों आप हमेशा अपने दिमाग में बैठा ले कि आप जिस भी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो सिर्फ उसको याद ना करके उसका नोट्स बनाना भी जरूरी है या ठान ले नोट्स बनाने का सबसे बड़ा जो फायदा है वह यह है किस जब आप अपने कंप्यूटर के एग्जाम के सब्जेक्ट का नोट बनाते हैं तो आप को रिकॉल करने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है जिससे आपका समय बसत है मान लीजिए आप नोट्स नहीं बना रहे हैं तो आपको अपनी मोटी मोटी बुक को फिर से पढ़ना होगा यदि आप इंपॉर्टेंट का ही नोट्स बनाते हैं तो भी आपके लिए एग्जाम की तैयारी का एक देता का ऑप्शन यह साबित हो सकता है।

Time Punctuality 

कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए या फिर आपकी एकेडमिक तैयारी के लिए टाइम पंक्चुअलिटी बहुत ही ज्यादा मायने रखती है यदि आप अपने पढ़ाई के लिए टाइम पंक्चुअल रहेंगे तो आपको अपने स्टडी को तैयार करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी उसके पीछे कारण यह है कि मान लीजिए यदि आप कंटिन्यू 1 महीने पढ़ाई कर रहे हैं और बीच में आपने 10 दिन के लिए अपनी पढ़ाई को बंद कर दिया तो आपकी एक महीने कि जो पढ़ाई है उस में कहीं ना कहीं आप 40% पढ़ा हुआ भूल जाएंगे लेकिन यदि आप कंटिन्यू रखेंगे अपनी पढ़ाई को तो आपको वह चीजें याद रहेंगी इसीलिए टाइम पंचवटी पढ़ाई के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है आप एक टाइम टेबल पढ़ने के लिए बना ले और उसी के हिसाब से हैं आप अपने पढ़ाई के लिए टाइम पंक्चुअल रहे तभी आप एक अच्छी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर पाएंगे।

Group discussion

दोस्तों हमने देखा है कि अधिकतर बहुत सारी बुक ओक पढ़ने के बाद भी हमें ऐसा लगता है कि कहीं कुछ ऐसा ना पूछ लिया जाए जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है या फिर हम अकेले पढ़ाई कर रहे हैं और डिवाइस भी कर रहे हैं उसके बावजूद भी हमें लगता है कि शायद कहीं हम उसको भूल ना जाए इन सब तथ्यों के लिए ग्रुप डिस्कशन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी क्योंकि जब आप एक ग्रुप बना करके उनके बीच में अपनी तैयारी करते हैं तो आप की नॉलेज उन तक शेयर होती है और उस ग्रुप के सभी लोगों की नॉलेज तक शेयर होती है जिससे कहीं ना कहीं आपका जो कॉम्पिटेटिव एक्जाम प्रिपरेशन है और भी ज्यादा मजबूत होता है इसलिए आपकी कंपनी शाम के लिए ग्रुप डिस्कशन का होना भी बेहद जरूरी है।


Use Internet for more knowledge

यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी क्लास ले रहे हैं तो उसमें जो कुछ भी आप को पढ़ाया जा रहा है आपसे तो उतनी ही पढ़ाई कर पा रहे हैं या फिर आप अपनी बुक से जो कुछ भी स्टॉप पढ़ सकते हैं आप उतना ही पढ़ सकते हैं आप कोशिश करें कि आपके पास जो एंड्राइड फोन है उससे आप गूगल पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट अपने कंप्यूटर डी एग्जाम के लिए ढूंढे और उससे कहीं ना कहीं नोट्स करते रहें जिसको आगे आप तैयार कर सके इससे सीधा फायदा आपको या मिलने वाला है कि जो भी डाउट हमारे मन में रहता है कि कुछ बाहर की चीजें ना पूछ ली जाएं तो वह बाहर की चीजें आपको ज्यादातर अपने सब्जेक्ट से जुड़ी हुई गूगल पर या यूट्यूब पर मिल जाएंगे।

Focus on Class

आप सभी अगर किसी भी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी को सबसे ज्यादा बेहतर बनाने के लिए class पर फोकस करना आप अपने काम्पटेटिव परीक्षा की class जरूर करें इससे आपके डाउट क्लेयर होता है इसलिए आपको क्लास जरूर लेना चाहिए।





एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने