TGT ART बौद्धकालीन चित्रकला MCQs (25 प्रश्न)
प्रश्न 1. भारत में बौद्धकालीन चित्रकला का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र कौन-सा है?
(A) अजंता गुफाएँ
(B) एलोरा गुफाएँ
(C) भरहुत स्तूप
(D) साँची स्तूप
उत्तर – (A) अजंता गुफाएँ
प्रश्न 2.अजंता की गुफाएँ किस काल में बनाई गई थीं?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) शुंग काल
(D) मौर्य एवं गुप्त दोनों काल
उत्तर – (B) गुप्त काल
प्रश्न 3.अजंता गुफाओं की चित्रकला किस शैली से संबंधित है?
(A) पाषाण कला
(B) भित्ति चित्रकला
(C) लघु चित्रकला
(D) मूर्तिकला
उत्तर – (B) भित्ति चित्रकला
प्रश्न 4. अजंता चित्रकला में मुख्य रूप से किस विषय का चित्रण किया गया है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक कथाएँ
(D) वेद
उत्तर – (C) जातक कथाएँ
प्रश्न 5.बौद्धकालीन चित्रकला में कौन-सी तकनीक अपनाई गई थी?
(A) टेम्परा पेंटिंग
(B) फ्रैस्को पेंटिंग
(C) ऑयल पेंटिंग
(D) वाटर कलर
उत्तर – (B) फ्रैस्को पेंटिंग
प्रश्न 6. अजंता गुफाओं में बुद्ध को अधिकतर किस रूप में दर्शाया गया है?
(A) तपस्वी
(B) गृहस्थ
(C) बोधिसत्त्व
(D) विष्णु रूप
उत्तर – (C) बोधिसत्त्व
प्रश्न 7. अजंता गुफाओं की चित्रकला किस प्रकार की सतह पर की गई है?
(A) लकड़ी पर
(B) पत्थर की चिकनी सतह पर
(C) कपड़े पर
(D) धातु पर
उत्तर – (B) पत्थर की चिकनी सतह पर
प्रश्न 8. अजंता चित्रकला में किस प्राकृतिक रंग का अधिक प्रयोग हुआ है?
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
उत्तर – (C) लाल
प्रश्न 9.अजंता गुफाओं में गुफा संख्या 1 किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) पद्मपाणि एवं वज्रपाणि चित्र
(B) बोधिसत्त्व अवलोकितेश्वर
(C) बुद्ध का महापरिनिर्वाण
(D) मारा का युद्ध
उत्तर – (A) पद्मपाणि एवं वज्रपाणि चित्र
प्रश्न 10. अजंता की चित्रकला में मनुष्यों के चेहरे प्रायः किस दिशा में दिखाए गए हैं?
(A) सामने की ओर
(B) दाएँ-बाएँ प्रोफ़ाइल में
(C) पीछे की ओर
(D) ऊपर की ओर
उत्तर – (B) दाएँ-बाएँ प्रोफ़ाइल में
प्रश्न 11. अजंता चित्रकला किस प्रकार के समाज का चित्रण करती है?
(A) ग्रामीण समाज
(B) नगरीय एवं शाही जीवन
(C) युद्ध समाज
(D) आदिवासी समाज
उत्तर – (B) नगरीय एवं शाही जीवन
प्रश्न 12. अजंता की गुफाओं की खोज किसने की थी?
(A) जॉन मार्शल
(B) जेम्स फर्ग्यूसन
(C) फ्रेजर
(D) कनिंघम
उत्तर – (C) फ्रेजर
प्रश्न 13. अजंता की गुफाएँ किस नदी के तट पर स्थित हैं?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) वैगुरा
(D) नर्मदा
उत्तर – (C) वैगुरा
प्रश्न 14. अजंता चित्रकला में स्त्रियों का चित्रण कैसा है?
(A) अत्यंत सादा
(B) अलंकरणयुक्त, सौंदर्यपूर्ण
(C) योद्धा रूप
(D) ग्रामीण रूप
उत्तर – (B) अलंकरणयुक्त, सौंदर्यपूर्ण
प्रश्न 15. बौद्धकालीन चित्रकला में मुख्यतः कौन-सा विषय चित्रित है?
(A) धर्म प्रचार
(B) पूजा-पाठ
(C) बौद्ध कथाएँ एवं जातक कथाएँ
(D) ग्रामीण जीवन
उत्तर – (C) बौद्ध कथाएँ एवं जातक कथाएँ
प्रश्न 16. अजंता चित्रकला किस कला से सर्वाधिक प्रभावित है?
(A) दक्षिण भारतीय कला
(B) गुप्त कला
(C) मौर्य कला
(D) ग्रीक कला
उत्तर – (B) गुप्त कला
प्रश्न 17. अजंता गुफाओं में कितनी गुफाएँ चित्रों से सज्जित हैं?
(A) 12
(B) 15
(C) 20
(D) 30
उत्तर – (D) 30
प्रश्न 18. बौद्धकालीन चित्रकला की प्रमुख विशेषता क्या है?
(A) यथार्थवाद और भावनाओं की अभिव्यक्ति
(B) केवल प्रतीकात्मकता
(C) शुष्क आकृति चित्रण
(D) ज्यामितीय शैली
उत्तर – (A) यथार्थवाद और भावनाओं की अभिव्यक्ति
प्रश्न 19.अजंता चित्रकला की पृष्ठभूमि में कौन-सी विशेषता प्रमुख है?
(A) खाली स्थान
(B) गाढ़ा नीला रंग
(C) प्राकृतिक दृश्य
(D) पौराणिक जीव
उत्तर – (C) प्राकृतिक दृश्य
प्रश्न 20.अजंता चित्रकला का संरक्षण किसके शासनकाल में हुआ?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गुप्त
(D) सातवाहन
उत्तर – (D) सातवाहन
प्रश्न 21.अजंता चित्रकला किस कला धारा से जुड़ी हुई है?
(A) वैष्णव कला
(B) बौद्ध कला
(C) शैव कला
(D) जैन कला
उत्तर – (B) बौद्ध कला
प्रश्न 22. अजंता चित्रकला की रेखाओं की विशेषता क्या है?
(A) कठोर एवं सीधी
(B) लचीली, प्रवाहमयी एवं सजीव
(C) मोटी और गहरी
(D) टेढ़ी-मेढ़ी
उत्तर – (B) लचीली, प्रवाहमयी एवं सजीव
प्रश्न 23.अजंता गुफाओं में चित्रकला किस उद्देश्य से की गई थी?
(A) सजावट
(B) धार्मिक शिक्षा व उपदेश
(C) मनोरंजन
(D) युद्ध की यादगार
उत्तर – (B) धार्मिक शिक्षा व उपदेश
प्रश्न 24.अजंता चित्रकला में सबसे प्रसिद्ध बोधिसत्त्व कौन-से हैं?
(A) मंजनुश्री व पद्मपाणि
(B) पद्मपाणि व वज्रपाणि
(C) अवलोकितेश्वर व तारानाथ
(D) बुद्ध व मारा
उत्तर – (B) पद्मपाणि व वज्रपाणि
प्रश्न 25.बौद्धकालीन चित्रकला की कला को विश्व में किस नाम से ख्याति मिली?
(A) इंडो-ग्रीक आर्ट
(B) इंडियन क्लासिकल पेंटिंग
(C) अजंता पेंटिंग्स
(D) मौर्यन पेंटिंग्स
उत्तर – (C) अजंता पेंटिंग्स
यह सभी प्रश्न आपके एग्जाम की दृस्टि से बहुत महत्वपूर्ण है जिनको आप सभी कंठस्थ कर लीजिये |
tgt art,up tgt pgt art important questions,tgt pgt art,most important question papers tgt pgt fine art 2025 ,tgt pgt art importent question paper,tgt art online classes,most important question papers art,most important question for visual art student,tgt art question answer 2025 ,important books for tgt pgt art,tgt art question paper,art tgt exam questions in hindi,tgt art question in hindi,up tgt art practice set,up tgt art 2021 answer key