Up Tgt Pgt Art Important Questions Set -9

Up Tgt Pgt Art Important Questions Set -9

Up Tgt Pgt Art  Important Questions Set -9
Up Tgt Pgt Art  Important Questions Set -9


 Up Tgt Pgt Art  Important Questions Set -9

यूपी Up Tgt Pgt  Art की तैयारी करने वाले सभी छात्र छात्राओं को नीचे दिए जा रहे प्रश्न उत्तर को याद कर लेना चाहिए क्योंकि अक्सर परीक्षाओं में कुछ ऐसे भी प्रश्न पूछे जाते हैं जो यह लगता है कि शायद यह प्रश्न बाहर से पूछे गए हैं जबकि सभी आपके क्लास सब्जेक्ट से जुड़े होते हैं तो आप इनको भी अच्छे से तैयार कर लें ताकि आप ही यूपी Up Tgt Pgt  Art की परीक्षा में सफलता पा सकें।
  • आर्ट एंड इल्युजन लिखा है - इ.एच.ग्रोम्ब्रीच ने
  • बीसवीं शताब्दी में शिल्पा कला में जीवंतता की संकल्पना शुरू की - हेनरी मूर ने
  • गीता कपूर हैं- समीक्षक तथा कला इतिहासकार
  • अफ्रीका की जनजातीय कला से प्रभावित थे- गोगा
  • सन अट्ठारह सौ पचासी में हरिपुरा में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का बैनर चित्रित किया था-नंदलाल बोस
  • चित्रकार राजा रवि वर्मा को प्रोत्साहन दिया -ब्रिटिश प्रशासक (एडगर थर्टसन ) ने
  • मृत्यु शैया पर शाहजहां चित्र के चित्रकार हैं- अवनींद्र नाथ टैगोर
  • चित्रसूत्र के लेखक हैं-नग्न जीत
  • भारतीय प्रतीक स्वास्तिक विकसित हुआ -सूर्य से
  • लिंगराज मंदिर स्थित है-भुनेश्वर में (ओडिशा)
  • आधुनिक यूरोपीय कला में प्रथम चलित मूर्ति शिल्प का सृजन किया-अलेक्जेंडर कॉल्डर ने
  • गेट ऑफ हेल का मूर्तिकार है - रोदिन
  • लियोनार्डो द विंची का गुरु था- वेरोशियो
  • A4 कागज की वास्तविक माप है - 210×297 mm
  • लेजर प्रिंटिंग में रेजुलेशन की इकाई को कहते हैं - DPI ( Depth Per Inch)
  • लिथोग्राफी का आविष्कार किसने किया -जान सेनेफील्डर
  • शांतिनिकेतन में 'मेडिएवल हिंदू सेंटस ' नामक न्यूरल को चित्रित किया -विनोद बिहारी मुखर्जी में
  • भरहुत के अधिकतर अवशेष संग्रहित हैं - भारतीय संग्रहालय कोलकाता में
  • चट्टान काटकर बनाया गया द्रौपदी रथ है- महाबलीपुरम में
  • प्रेमचंद की कहानी पर आधारित शतरंज के खिलाड़ी नामक चलचित्र के निर्देशक थे- सत्यजीत रे
  • भारतीय लघु चित्रकला से प्रभावित हैं -अमृता शेरगिल
  • स्कूल आफ एथेंस नामक चित्र के चित्रकार हैं- राफेल
  • राजा रवि वर्मा के चित्र आधारित है-यथार्थवादी शैली पर
  • कटरा ( मथुरा) से प्राप्त बैठे हुए बुद्ध की मूर्ति है - कुषाण काल की
  • भारतीय ग्रंथ बृहद संहिता के रचयिता हैं- वराहमिहिर
  • भारतीय सौंदर्य शास्त्र में ध्वनि सिद्धांत के प्रतिपादक हैं- आनंद वर्धन
  • लाड खान मंदिर अवस्थित है - आईहोल (कर्नाटक ) में
  • भारत भवन भोपाल के संस्थापक कौन है- अशोक बाजपेई
  • लूसा डेला रोबिया है ंंंंएक मूर्तिकार
  • टाइपोग्राफी का आविष्कार किसने किया-जान गुटेनबर्ग ने
  • लेजर प्रेस प्रिंटिंग में टाइप निर्मित होते हैं -लेड से
  • टाइपोग्राफी में सबसे बड़ा पॉइंट साइज होता है -96 प्वाइंट
  • विलियम ब्लेक प्रतिनिधित्व करते हैं -कला के रोमांस वाद का
  • प्रसिद्ध टेराकोटा मंदिर स्थित है- विष्णुपुर में
  • नई फिल्म अवतार के निर्देशक हैं- जेम्स कैमरून
  • कांथा टेक्सटाइल का लोक रुप है -बंगाल का
  • प्रयाग झा चिल्लर जाने जाते हैं -छापा चित्रण के
  • महाबलीपुरम में गंगावतरण का उत्कीर्णन किया गया है -ग्रेनाइट में
  • नागजी पटेल प्रसिद्ध है- एक मूर्तिकार के रूप में

Join Our Teligram :।       



एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने