UP TGT PGT Recruitment 2022 || जल्द ही सूचना होगी जारी

UP TGT PGT Recruitment 2022 || जल्द ही सूचना होगी जारी

UP TGT PGT Recruitment 2022 || जल्द ही सूचना होगी जारी

 UP TGT PGT Recruitment 2022

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से उत्तर प्रदेश TGT PGT की भर्तियां बहुत जल्द निकाली जाने वाली है आप सभी TGT PGT की भरपूर मेहनत कर रहें हैं याद नहीं कर रहे हैं तो करना शुरू कर दीजिए क्योंकि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश मेने जनवरी से पहले ही सभी विद्यालयों से रिक्त पदों के लिए सूचना मांगी थी जिसमें अनुमानित लगभग 27000 बताए जा रहे थे लेकिन विद्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार इन पदों की संख्या 22000 बताई जा रही है।

अब सवाल यह आ रहा हैं कि 22,000 TGT और PGT के पद के लिए अधिसूचना कब जारी की जाएगी तो मित्रों इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप अपनी विद्ववत तैयारी करते रहें क्योंकि यह सूचना लगभग मई माह तक आने की संभावना है बहुत से लोग यह भी बता रहे हैं कि विगत वर्षों की भांति दूसरे 4 वर्षों में ही विज्ञप्ति देखने को मिलेगी लेकिन यह कहना गलत होगा क्योंकि बोर्ड को 22000 पदों के लिए सूचना प्राप्त हो चुकी है कि पूरे उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद के लगभग 22000 पद अभी खाली पड़े जिनमें TGT और PGT दोनों के पदों को भरना अनिवार्य है।

   आप सभी से एक ही चीज कहना चाहेंगे कि आप निरंतर प्रयास करते रहें अपनी शिक्षा को प्रतिदिन जारी रखें यह तो अपने मन में लाना ही नहीं है की भर्ती प्रक्रिया 20224 या 2027 में होगी। दोस्तों आप सभी अपने दिल और दिमाग में यह बैठा लीजिए कि अगर आपको TGT और PGT की परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो यह ध्येय वाक्य याद रखना है-

"

Study Always Make Continuity its Change Your Life "


उत्तर प्रदेश सरकार की गठन के बाद आप सभी को TGT PGT ही नहीं अपितु लेखपाल एसएससी और ऐसे बहुत सारी पद की भर्तियां देखने को मिलेंगी चीन के शासनादेश आपको इस वर्ष 2022 में ही देखने को मिल जाएंगे।

Also Read : UP TGT PGT की तैयारी कैसे करें ?

                    UP TGT Art Syllabus              

कुछ लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या TGT PGT 2021 की भांति शिक्षा भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव होंगे या नहीं तो इसके बारे में यह कहना अभी बड़ा मुश्किल है क्योंकि यह बोर्ड तय करेगा की शिक्षा नीति में कोई बदलाव होना है या नहीं वैसे मेरा मानना है की टीजीटी और पीजीटी के परीक्षाओं के लिए जो लिखित और मौखिक का मानक 2021 में देखने को मिला है ठीक उसी प्रकार से आगामी परीक्षाएं होंगी और कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

               माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड


Tags : Tgt Recruitment 2022, Pgt Recruitment 2022,TGT PGT Recruitment 27000 post

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने