Hariyana Tgt Art Recruitment 2022
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया टीजीटी भर्ती का विज्ञापन जिसमें हरियाणा बोर्ड ने के सभी विषय वार कितनी भर्तियां किस पद के लिए हैं यह भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को पढ़कर अपने फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
HSSC TGT कितनी भर्ती पर जारी हुआ विज्ञापन
हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने अंग्रेजी होम साइंस म्यूजिक फिजिकल एजुकेशन 8 संस्कृत साइंस और उर्दू विषयों के लिए 7471 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है जिनमें अंग्रेजी के लिए 1751 होम साइंस के लिए 73 संगीत के लिए 10 फिजिकल एजुकेशन के लिए 821 संस्कृत के लिए 714 साइंस के लिए 1297 और उर्दू के लिए 21 पदों का विज्ञापन जारी किया है इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने विषयों के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू : 5-10-2022
अंतिम तिथि :26-10-2022
अंतिम तिथि फीस पेमेंट: 28-10-2022
परीक्षा तिथि: N/A
एडमिट कार्ड:N/A
आयु सीमा
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जारी इस विज्ञापन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए एज रिलैक्सेशन वाले उम्मीदवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के रूल के मुताबिक शामिल किया जाएगा।
Eligibility:
मुख्यतः टीजीटी आर्ट की बात की जाए तू जहां पर स्थान को भरने के लिए आपके पास कुछ निम्न प्रकार की डिग्री होनी चाहिए|
- BFA/BA and 2 year Diploma
- BFA/BA with 50%marks and BED
- BFA/BA with 45%marks and BED as per NCTE Norms
- 10+2 Senior Secondary 50% marks and 4 year Bachelor degree in elementary education/BED
- And
- BA Arts with 50% Marks in fine Arts
- BED fine arts as aTeaching Subject
- HTET/STET exam passeHindi /sanskrit in 10+2/BA/MA Level
ऊपर दिए गए 1 से च4 संख्या तक आपके पास कोई डिग्री होनी चाहिए और इनके साथ में 6 से 8 के बीच कोई एक योग्यता भी होनी चाहिए।
जो इस योग्यता को पूरा करते हैं वह छात्र जहां फॉर्म अप्लाई कर सकता है आप सभी जो टीजीटी आर्ट की तैयारी कर रहे हैं और यह योग्यता रखते हैं तो आपको इस फार्म को जरूर भरना चाहिए।
Tags:
Education News