यामिनी रंजन राय के प्रमुख चित्र | Artist Yamini Roy Arts

यामिनी रंजन राय के प्रमुख चित्र | Artist Yamini Roy Arts

यामिनी रंजन राय के प्रमुख चित्र | Artist Yamini Roy Arts

 यामिनी रंजन राय के प्रमुख चित्र | Artist Yamini Roy Arts

  • यामिनी राय का जन्म कब और कहां हुआ-1887 बांकुरा (पश्चिम बंगाल)
  • यामिनी राय के पिता का क्या नाम था-राम रंजन राय
  • किस देवता को यामिनी राय ने चीनियों के ढंग से बनाया- बुद्ध को
  • शुद्ध भारतीय कलाकार माने जाते हैं-यामिनी राय
  • ईसा मसीह के जीवन पर आधारित चित्र बनाएं-यामिनी राय 1937
  • यामिनी राय की एकल प्रदर्शनी कहां हुई-ACA गैलरी न्यूयॉर्क (1950)
  • यामिनी राय ने 1949 ईस्वी में किस चक्र की रचना की- शिल्पी चक्र
  • यामिनी राय के चित्रों का मूल विषय क्या था- बंगाल की लोक कला
  • यामिनी राय किस लोक कला से प्रभावित थे -कालीघाट पटचित्र
  • यामिनी राय सिटी स्कूल आफ आर्ट लाहौर प्रिंसिपल रहे-1938-47
  • यामिनी राय किस पेंटिंग से कला साधना शुरू किए-व्यक्ति चित्र से
  • यानी राय ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की-कोलकाता आर्ट स्कूल
  • यामिनी राय के चित्र पर किस शैली का सर्वाधिक प्रभाव है-जैन शैली
  • यानी राय आजीविका की खोज में गए थे-इलाहाबाद
  • लोक कला को नव बंगाल शैली का नाम किसने दिया-यामिनी राय
  • यामिनी राय को ब्रिटिश सरकार ने किस उपाधि से सम्मानित किया-राय साहब
  • भारतीय कला का पैगंबर कहा जाता है-यामिनी राय को
  • भारत का पिकासो कहा जाता है-यामिनी राय
  • यामिनी राय को भारत का राष्ट्र वादी कलाकार कहां है- महात्मा गांधी

यामिनी राय के प्रसिद्ध प्रमुख चित्र


  • ईशा को सूली पर चढ़ाना
  • मां और शिशु
  • शृंगार सोसायटी
  • घोड़ा गाड़ी
  • सीता की अग्नि परीक्षा
  • संथाल स्त्रियां
  • ढोलक वादक
  • रथ यात्रा आदि।


Tgt Pgt Art Best Book : Click here






उपरोक्त दिए गए यामिनी राय से जुड़े विन्दू आपकी परीक्षा TGT PGT Art को ध्यान में रखकर बनाया जाए जिन्हें आप अच्छे से तैयार कर लें।


Join Our Telegram : 



एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने