कम समय में TGT और Pgt Art की तैयारी कैसे करें?

कम समय में TGT और Pgt Art की तैयारी कैसे करें?

कम समय में TGT और Pgt Art की तैयारी कैसे करें?


 कम समय में TGT और Pgt Art की तैयारी कैसे करें?

हेलो प्यारे मित्रों हम सभी जानते हैं कि अक्सर यह देखा गया है कि Tgt और Pgt की परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन दो-तीन साल में जारी होता था और 2 साल बाद ही उसके पेपर होते थे लेकिन 2021 विज्ञापन जारी किए गए और साथ ही साथ 5 महीने में Tgt और Pgt का पेपर करवा करके नियुक्ति दिला दी गई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड हमेशा इन पदों को निकालने के बाद चयन तक तीन से चार वर्ष लगा देता था।

जिस तरीके से चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया में तेजी आई है उस हिसाब से जो बच्चे Tgt और Pgt के किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अत्यंत आवश्यक है किस तरीके से अपनी तैयारी करें टीम का सिलेक्शन पक्का होगा। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें शेयर करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप अपने Tgt और Pgt Art परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को आसानी से कैसे करेंगे उसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

हम सभी जानते हैं कि यदि हमें किसी भी पेपर की तैयारी करनी होती है तो उसके लिए हमें अच्छे माहौल और ज्यादा से ज्यादा समय की जरूरत होती है और उन्ही समय को हम अच्छे तरीके से प्रयोग करके सलेक्शन पा लेते हैं।

Tgt और Pgt के भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चों को अक्सर यह लगता है कि हमारा सब्जेक्ट तो सिर्फ एक ही विषय का है और हमें उसी को तैयार करना है तब तो यह सिलेबस बहुत ही छोटा है जिसको हम चार -छे महीने में तैयार कर लेंगे। लेकिन अक्सर विद्यार्थी यहीं पर गलती करना शुरू कर देते हैं क्योंकि कभी भी किसी भी विषय को आप हल्का मत समझो उसको डीप्ली पढ़ेंगे तो शायद आपको मालूम हो जाएगा की उस विषय की कितनी जानकारी अभी आपकी अधूरी है। आप सभी कभी भी अपने विषय को छोटा मत समझो।



Voice Recorder से करें तैयारी:

टीजीटी और पीजीटी के आर्ट विषय तैयारी के लिए Voice Recorder एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म जहां पर अपनी बातों को रिकॉर्ड करके और उसे सुनकर अपने सब्जेक्ट की अच्छी तैयारी कर सकते हैं यह कैसे करना है उसके बारे में भी अच्छे से समझ लें। आपने टीजीटी पीजीटी के प्रिपरेशन को लेकर बहुत सारी कंटेंट देखें पर आज जो मैं बात आपको बताने जा रहा हूं उससे आप कम से कम समय में एक अच्छी तैयारी कर सकते हैं और यह बातें आपको कोई बताने वाला नहीं है।

आजकल हर विद्यार्थी के पास एंड्रॉयड फोन उसमें आप Voice Recorder एप्स के जरिए, अपनी तैयारी को आसान बना सकते हैं। आप जब भी अपने सिलेबस की तैयारी करें उसके लिए जो भी का पढ़ने जा रहे हैं उस वक्त को पढ़ते समय आप Voice Recorder लगा कर के पढ़ाई करें। जब कभी आप फ्री तब आप इस वॉइस को हेडफोन लगाकर के सुनते रहे उससे यह देखा गया है कि जब कोई व्यक्ति अपनी बातों को खुद से सुनता है तो वह जल्दी रिकाल होता है। जब वह अपनी बातों को रिकॉल करता है तो धीरे-धीरे सुनते सुनते वह जिस विषय की तैयारी करता है उसको अधिक से अधिक जानकारी याद रहती है मैं नहीं कह रहा हूं आप से प्रैक्टिकली करके देखें फिर आप फैसला लें।

आप जब भी फ्री हो तब आप अपनी Voice Recorder को सुनते रहो जब बार-बार अपनी बातों को आप सुनेंगे जो कुछ भी आपने पढ़ा है वह आपके दिमाग में बैठ जाएगा। वैसे तो आप रहकर भी याद कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बार-बार अपनी किताबों को देखना होगा और Voice Recorder के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी अपनी तैयारी आसानी से कर सकते हैं इससे आपका कम से कम समय में Tgt और Pgt की तैयारी हो सकती क्योंकि यहां पर आपको कोई कैलकुलेशन नहीं करना आपको सिर्फ थ्योरी याद करनी है अतः आप की तैयारी के लिए यह बहुत ही अच्छा माध्यम है।

आप सभी को मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी उसके बारे में आप हमें टेलीग्राम पर जरूर बताएं हमारी टेलीग्राम की आईडी इस चैनल के नीचे दी जा रही है और उस आईडी पर विजिट करके हैं आप टीजीटी पीजीटी आर्ट की अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अतः आपसे जरूर ज्वाइन करें।
धन्यवाद।


Join Teligram :.         https://t.me/uptgtarts




एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने