How to use art activity in general knowledge?

How to use art activity in general knowledge?

How to use art activity in general knowledge?


How to use art activity in General Knowledge


कला जीवन का एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन के किसी भी पहलू में इसका प्रयोग कर सकते हैं अब यह इसके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के कला की अभिव्यक्ति अपने जीवन में कर रहे हैं तो आज हम बताने वाले हैं की how to use art activity in general knowledge?

General knowledge में कला एक अच्छी भूमिका निभाती है क्योंकि हम यदि किसी चीज को याद करना चाहिए तो थ्योरी के बजाए प्रैक्टिकल तौर पर हमें चीजें अधिक याद होती और इसके लिए कला एक अच्छा अभिप्राय हैं।

Art Activity के माध्यम से हम अपनी बातों को चित्र के द्वारा लोगों तक अपनी बातों को रख सकते हैं आपको शायद पता होगा की पूरे विश्व में बहुत से ऐसे चित्र संग्रहालय हैं जहां पर पुराने चित्रों को रखकर ध्यान दिया जा रहा है चित्र उस व्यक्ति ने उस सन में बनाया था और उसको एक बार देखने के बाद आपको हमेशा के लिए याद हो जाता है ऐसे छोटी-छोटी Art Activity के माध्यम से हम एक बहुत अच्छा मैसेज और general knowledge लोगों तक शेयर कर सकते हैं।

आसान भाषा में बात की जाए तो अपने दिमाग में किसी पिक्चर को बैठा कर अगर किसी चीज को याद किया जाता है तो वह चीज जीवन पर्यंत के लिए याद हो जाती है और उसे आप कभी नहीं भूलते जैसे आप किसी पर्यटक स्थल पर जा रहे हैं और उस पर्यटक स्थल को आप अच्छे से देख कर उसे एक चित्र के माध्यम से समझाते हैं तो वह आपको तो याद ही होती है साथ ही साथ वह चित्र यदि कोई दूसरा भी देखता है तो के नॉलेज बहुत ही ज्यादा होती है।

अतः अगर यह कहा जाए की Art activities general knowledge का एक अच्छा माध्यम है तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा।

आशा करते हैं कि अब आपको यह पता चल गया होगा की how to use art activity in general knowledge?

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव दें।

और नया पुराने