माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश के द्वारा TGT और PGT की परीक्षा को पूर्ण कराया जाता है और भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण जिम्मेदारी भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश की होती है। चूंकि TGT और PGT art के और सभी विषयवार काफी कम पद इस भर्ती प्रक्रिया में देखने को मिलते हैं। इसके चलते यह परीक्षा काफी कठिन होती है अब आपको TGT PGT Art या किसी भी विषय के पेपर को निकालने के लिए काफी गम्भीरता और समयानुसार पढ़ई की जरूरत है।
UP TGT PGT Art 2022 की तैयारी कैसे करें कि सेलेक्शन हो जाए
सभी TGT PGT छात्र छात्राओं से निवेदन है कि वो इन तथ्यों को ध्यान से पढ़ें और समझें और उनका पालन कर आप TGT PGT Art मे अपना सेलेक्शन पा सकते हैं।
UP TGT PGT Art Selection के लिए क्या करें
समय का करें सदुपयोग:
आप सभी यदि TGt PGT कला में अगर वास्तव में अपना नाम लाना चाहते हैं तो आपको अपने समय को अपने पढ़ाई में लगाना है। आपको अपने पढ़ाई के लिए Time Punctual रहना पड़ेगा।यदि आपको यह लगता है कि इसका सिलेबस छोटा सा है इसे हम तैयार कर लेंगे तो शायद आप कभी सेलेक्शन नही पा सकते हैं क्योंकि कि पढ़ाई की कोई सीमा नहीं सिलेवश कोई छोटा नही होता है।
अतः आप अपने समय को मैनेज करना सीखें और उस समय में अपनी अच्छी तैयारी करें।
Start Study with Subjected Book:
यूपी टीजीटी पीजीटी कला की तैयारी के लिए आप सबसे पहले अपने सिलेबस को देखकर उस सिलेबस के अकॉर्डिंग अच्छी किताबो से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करें क्योंकि आपको किताबों में काफी अदा एक्सप्लेनेशन के साथ जानकारियां मिलती हैं जिसे आप विस्तार से समझ सकते हैं और काफी अत्यधिक चीजों को अपने सब्जेक्ट के अनुसार तैयार कर सकते हैं हालांकि इनमें समय ज्यादा लगता है लेकिन आप को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो जाती है।
Important Notes का करें प्रयोग :
आप सभी यूपी टीजीटी पीजीटी के विद्यार्थियों से यह कहना चाहेंगे कि आप सभी अपने सब्जेक्ट की तैयारी के लिए नोट्स को तैयार करते रहें जिससे आपको आपने लिखे नोट्स को तैयार करने में आसानी रहे। Important Notes तैयार करने से चीज़ें जल्दी याद होती है।
Modle Papper का करें प्रयोग :
आप सभी अच्छी तैयारी के लिए Model Paper का और कई वर्षों का Papper लेकर Solve करने की कोशिश जरूर करें।
आप सभी उपरोक्त तथ्यों को ध्यान से समझकर उसका पालन अवश्य करें जिससे आपको अच्छी सफलता मिल सके।